बोकारो:शिक्षक छात्राओं से करता था अश्लील बात और बैड टच,ग्रामीण पहुंचे स्कूल,छात्राओं ने की चप्पलों से पिटाई,देखें
मामला गोमिया प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नैनाटांड़ विद्यालय का बताया जा रहा है।कार्यरत शिक्षक कुंजलाल राम पर उक्त घिनौना आरोप लगा है।कुंजलाल राम ग्रामीणों के बीच पहुंचकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से माफी मांगते हुए, दुबारा ऐसी गलती न करने की बात कहने लगे।फिर ऐसा देख छात्राओं ने भी गुस्से में आकर शिक्षक पर चप्पल जड़ दिया।अंत मे अभिभावकों ने ग्रामीणों की सहमति पर आरोपी शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग करने के लिए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका को आवेदन दिया है।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त शिक्षक के द्वारा उनके बच्चियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता था।बच्चियों से उनकी मां का मोबाइल नंबर भी मांगा जाता था। इतना ही नहीं, उक्त शिक्षक के द्वारा बच्चियों के साथ बैड टच भी किया जाता था।
देखें वीडियो
- Advertisement -