---Advertisement---

हजारीबाग: तिलैया डैम में गिरी बोलेरो, दो की मौत

On: May 14, 2025 4:38 AM
---Advertisement---

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत एनएच 31 पर जवाहर घाटी में आज बुधवार की अहले सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे जवाहर पुल का गार्ड वाल तोड़ते हुए एक बोलेरो (24 बीएच 7398 के) तिलैया डैम में समा गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है। फिलहाल एक व्यक्ति का शव निकाला गया है। शव की पहचान झुमरी तिलैया के फल व्यवसायी राहुल स्वर्णकार के रूप में हुई है, दूसरे की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बोलेरो में चार लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोग किसी तरह निकल कर भाग गये‌ जबकि अन्य 2 लोग फंसे रह गये। घटना की जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से बोलेरो को डैम से बाहर निकला गया। व्यवसायी राहुल स्वर्णकार का शव भी क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। दूसरे व्यक्ति का शव खोजने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now