---Advertisement---

बॉलीवुड ने खोया सदाबहार हास्य कलाकार, असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

On: October 20, 2025 9:00 PM
---Advertisement---

Asrani Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन और अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। पिछले पांच दिनों से वे बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। हास्य अभिनय के बादशाह असरानी का असली नाम गोवर्धन असरानी था। उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ था।

असरानी ने 1960 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और करीब 400 से अधिक फिल्मों में काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अभिनय अंदाज उन्हें बॉलीवुड का बेमिसाल सितारा बनाता था। ‘शोले’ फिल्म में ‘अंग्रेजों के ज़माने के जेलर’ का उनका किरदार आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है। वहीं ‘खट्टा मीठा’, ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’, ‘छोटी सी बात’ और ‘कोशिश’ जैसी फिल्मों में भी उनके यादगार किरदारों को भुलाया नहीं जा सकता।

जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल से शुरुआती पढ़ाई के बाद असरानी ने राजस्थान कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। पढ़ाई के बाद उन्होंने रेडियो आर्टिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले असरानी को काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा। आखिरकार, उन्हें जया भादुड़ी स्टारर फिल्म ‘गुड्डी’ से ब्रेक मिला। यह फिल्म हिट साबित हुई और असरानी रातोंरात चर्चित हो गए। हालांकि, सफलता की इस शुरुआत के बाद भी उन्हें खुद को स्थापित करने में लंबा समय लगा।

असरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरूआती दिनों में कई निर्देशक उन्हें “कमर्शियल एक्टर” नहीं मानते थे। उन्होंने खुलासा किया था कि गुलजार साहब ने भी एक बार कहा था – “कुछ अजीब सा चेहरा है” – लेकिन जब असरानी ने अपनी अभिनय क्षमता साबित की, तो फिर कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।

असरानी की पत्नी मंजू बंसल ईरानी भी अभिनेत्री हैं और दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्मों के अलावा असरानी ने राजनीति में भी कदम रखा था। साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी और लोकसभा चुनावों के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई थी।

असरानी ने अपने पांच दशकों के लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को अनगिनत यादगार पल दिए। वे अपने हास्य अभिनय से हर पीढ़ी के दर्शकों को गुदगुदाते रहे। आज भले ही असरानी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार और संवाद हमेशा अमर रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now