---Advertisement---

गुमला: तंत्र-मंत्र करने के शक में मां-बेटी की हत्या, जंगल से मिली दोनों की लाश

On: February 1, 2025 5:23 PM
---Advertisement---

सागर मिश्रा

गुमला: जिले में अंधविश्वास में डबल मर्डर हुआ है। रायडीह थाना क्षेत्र के जमगई डुरु टोला में एक व्यक्ति ने डायन होने के शक में महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक महिलाओं की पहचान सीता देवी (68) और उनकी बेटी शांति देवी (50) के रूप में की गई। दरअसल आरोपी कमलेश प्रधान को शक था कि उसकी पत्नी इन दोनों मां-बेटी द्वारा तंत्र-मंत्र करने की वजह से बीमार रहती है। इसी वजह से कमलेश ने मां-बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

रायडीह थानाप्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों का शव शुक्रवार की देर शाम पुरना पानी पहाड़ के पास से शव बरामद किया गया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि कमलेश की पत्नी लंबे समय से बीमार थी। उसे शक था कि सीता देवी और उनकी बेटी ने उसकी पत्नी पर डायन-बिसाही कर दी है, जिसके कारण वह बीमार है। इसी अंधविश्वास के चलते उसने दोनों की हत्या कर दी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now