---Advertisement---

BPSC 71th Exam Notification: बीपीएससी ने 1250 पदों के लिए मांगे आवेदन, 2 जून से कर सकते हैं अप्लाई

On: May 31, 2025 9:24 AM
---Advertisement---

BPSC 71th Exam Notification: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71th संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 2 जून से इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे। जो भी अभ्यर्थी ये परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है, जबकि परीक्षा की संभावित तारीख 30 अगस्त है।

इन पदों पर होगी भर्ती

71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वरीय उप समाहर्ता – 100, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79,  श्रम अधीक्षक – 10, अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03, ईख पदाधिकारी – 17, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22, प्रखंड अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13, राजस्व पदाधिकारी – 45 और प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 पदों पर भर्ती होगी।

अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए- 37
BC और EBC के लिए- 40

SC-ST के लिए- 42

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाए।

स्टेप 2: होमपेज पर Latest Updates पर जाए।

स्टेप 3: अब BPSC 71th Exam 2025 Application वाले लिंक को सिलेक्ट करें।

स्टेप 4: अगले पेज पर Apply Online वाले लिंक पर टैप करें।

स्टेप 5: अब मांगी गई डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 6: ध्यानपूर्वक एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

स्टेप 7: फॉर्म भरने के बाद एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now