गढ़वा: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और ओबीसी एकता अधिकार मंच, झारखंड प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव (बी.डी.) प्रसाद जी ने आज माँ दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि के पावन अवसर पर बरडीहा प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया।
इस दौरे के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। श्री प्रसाद ने सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, माँ दुर्गा की कृपा से इस क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी और हम सब मिलकर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
पूजा पंडालों में पहुंचे लोगों ने उनका स्वागत किया और क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। श्री प्रसाद ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अवसर है।
कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ओबीसी एकता अधिकार मंच के कई सदस्य भी मौजूद आनंद विश्वकर्मा, पिंटू यादव,शिवनारायण गुप्ता, अमर प्रसाद, और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।