---Advertisement---

साहिबगंज में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप, 6 बच्चों की मौत; 84 मरीज हुए चिन्हित

On: March 27, 2025 8:29 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिले के मंडरो प्रखंड के नगर भीठा गांव में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब तक कुल 84 मरीज चिन्हित किए गए हैं। ब्रेन मलेरिया से मंडरो में 6 बच्चों की मौत के बाद इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई भी शुरू हो गई है। जांच में यह बात सामने आई है कि जिस मंडरो प्रखंड के नगरभिट्ठा गांव से संक्रमण शुरू हुआ, वहां जनवरी के बाद स्वास्थ्य कर्मी गए ही नहीं। इसके बाद सीएचओ, एमपीडब्लू, एएनएम, एमटीएस प्रवीर कुमार सिन्हा का वेतन रोक दिया गया है। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, ब्रेन मलेरिया के मरीजों में तेज़ बुखार, सिरदर्द, उल्टी, डायरिया और बेहोशी के लक्षण देखे जा रहे हैं। समय पर इलाज नहीं मिलने पर मौत भी हो सकती है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द बीमारी की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएंगे। ब्रेन मलेरिया का यह प्रकोप पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now