ख़बर को शेयर करें।



पिंटू कुमार

गढ़वा। नशा और अपराध के खिलाफ सरकार के अभियान को मजबूती देते हुए गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार देर शाम पेशका क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पेशका चामा, पेंदिली, बगेसर सहित कई गांवों में औचक छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री में संलिप्त लोगों को चेतावनी दी गई।

इस दौरान सार्वजनिक स्थलों पर बैठकर शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा गया, वहीं पेशका बाजार में खाद-बीज व्यवसायी अरविंद गुप्ता की दुकान से 135 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। एसडीओ की टीम को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। दुकान से एक बड़ा डीप फ्रीजर भी बरामद हुआ, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतलें रखी गई थीं। एसडीओ ने तुरंत दुकान को सील करते हुए उसकी चाबी दुलदुलवा पंचायत के मुखिया राम प्रताप शाह और ग्राम चौकीदार जगदीश राम को सौंप दी।

शिकायतों पर हुई कार्रवाई, शराब कारोबार पर लगेगा ब्रेक

प्रशासन को लंबे समय से मिल रही शिकायतों के अनुसार, अरविंद गुप्ता खाद-बीज की आड़ में चोरी-छिपे शराब की बड़ी मात्रा में बिक्री कर रहा था, जिससे क्षेत्र में सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा था। एसडीओ संजय कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और उत्पाद विभाग को इसकी सूचना दी। उन्होंने उत्पाद अधीक्षक व निरीक्षक को निर्देश दिया कि फरार आरोपी पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नशे के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन

एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से उन लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है जो शराब निर्माण के लिए कच्चा माल जैसे महुआ, गुड़, लकड़ी, यूरिया आदि की आपूर्ति करते हैं। इनकी पहचान कर सूची तैयार की जा रही है और सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

नशा ही अधिकतर अपराधों की जड़” – एसडीओ

एसडीओ ने कहा, “पिछले डेढ़ महीने से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन आम जन का सहयोग अपेक्षित रूप से नहीं मिल पा रहा है। समाज को आगे आना होगा।” उन्होंने कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ में नशा ही कारण बनता है और इसे रोककर ही विधि व्यवस्था को बेहतर किया जा सकता है।

सार्वजनिक अपील: नशे के विरुद्ध अभियान में दें सहयोग

एसडीओ ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा, “नशा केवल अपराध को जन्म नहीं देता, यह समाज की जड़ें खोखली करता है। इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *