ब्रेकिंग: धनबाद में भीषण हादसा, दुकान में लगी आग, 4 साल की बच्ची समेत 3 की मौत

On: November 14, 2023 4:31 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
धनबाद:- शहर में एक दुकान में भीषण आग लग जाने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं और एक 4 साल की बच्ची है। दुकान में आग लग जाने के कारण करीब आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आ गए। आग में झुलसने वालों में एक डेढ़ माह की बच्ची भी शामिल है। सभी पीड़ित एक ही परिवार के हैं। यह घटना धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केंदुआ बाजार स्थित जेवर पट्टी में घटित हुआ है।
घटना के वक्त 6 लोग मौजूद थे
पुलिस के अनुसार जेवर पट्टी के एक श्रृंगार स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई और हजारों लोग मौके पर जुट गए। दुकान के ठीक ऊपर एक मकान है जिसमें घटना के बाद छह लोग मौजूद थे। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोग परिवार की जान बचाने की जद्दोजहद करने लगे, जिसको जहां से पानी का स्रोत मिला वह आग बुझाने में जुट गया। कुछ लोग दुकान की शटर तोड़कर आग बुझाने के लिए पानी डाल रहे थे।
सीढ़ी लगाकर लोगों को निकाला
हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मकान के बालकोनी में सीढ़ी लगाकर तीन लोगों को बाहर निकाला गया।
मकान में मौजूद था पूरा परिवार
जिस दुकान में आग लगी वह सुभाष गुप्ता की है, हादसे के बाद सबसे पहले सुभाष की बहन प्रियंका गुप्ता (30), भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ साल के बेटे शिवांश को बाहर निकाला गया। जिसमें से प्रियंका गुप्ता की मौत हो चुकी है, भाई सुमित गुप्ता और डेढ़ माह के बेटे शिवांश का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
65 साल की मां ने तोड़ा दम
दमकल विभाग के इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि सुभाष गुप्ता की मां उमा देवी (65), उसकी पत्नी सुमन गुप्ता है और 4 साल की बेटी मौली को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। जिसमें से सुभाष की मां और उसकी बेटी की मृत्यु हो गई। जबकि, पत्नी सुमन गुप्ता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के वक्त सुभाष गुप्ता और उनके पिता अशोक किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे इसलिए दोनों सकुशल हैं।