---Advertisement---

ब्रेकिंग: AAP को बड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे; बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर चलाया झाड़ू

On: February 8, 2025 8:22 AM
---Advertisement---

Delhi Election Results: दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा को रुझानों में बहुमत मिल गया है। जंगपुरा सीट से आप के मनीष सिसोदिया हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है, नई दिल्ली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया। वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए। शकूर बस्ती सीट से सत्येंद्र जैन को बीजेपी के करनैल सिंह ने हरा दिया। सीएम आतिशी जीत गई हैं। वहीं सोमनाथ भारती और अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं। कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है।

आपको बता दे लंबे समय पर देश की राजधानी दिल्ली में भगवा परचम लहरा रहा है। आम आदमी पार्टी को करारी हार की तरफ धकेलते हुए बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। अभी तक के नतीजों और रुझानों में बीजेपी 48 सीटों के बंपर बहुमत के साथ दिल्ली जीत रही है, जबकि आप महज 22 सीटों पर सिमट रही है।

दिल्ली चुनाव में पूरे देश की नजर नई दिल्ली सीट पर थी। यहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहब सिंह वर्मा बीजेपी की टिकट पर मैदान में थे। यह सीट दिल्ली की लकी सीट भी मानी जाती है। यहां से जो जीत सत्ता में वही काबिज भी हुआ है। सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई, तो बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने पहले राउंड में बढ़त बनाई। इसके बाद अगले तीन राउंड तक केजरीवाल आगे रहे। लेकिन मामला टक्कर का था। संदीप दीक्षित मुकाबले में कहीं नहीं थे।

पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें हराया है। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे। 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी। इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया। अब उन्हें यहां भी हार मिली है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं। आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के रमेश विधूड़ी को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी है। कालकाजी में जीत के साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है। भारतीय जनता पार्टी बीते 30 साल से यहां जीत की तलाश में थी और इस बार भी उसे निराशा हाथ लगी है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां साल 2015 और 2020 में जीत हासिल की थी और इस बार हैट्रिक पूरी कर ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now