---Advertisement---

ब्रेकिंग : गढ़वा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो समुदाय में विवाद, बड़ी संख्या में प्रशासन तैनात

On: October 12, 2024 4:59 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा :– थाना क्षेत्र के लखन गांव में दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक खास समुदाय द्वारा प्रतिमा रोकने से विवाद उत्पन्न हो गया है। प्रशासन के प्रयासों के बावजूद, समाचार लिखे जाने तक शाम 4:00 बजे से 7:30 बजे तक प्रतिमा वहीं खड़ी हुई है, जहां उसे रोका गया था।

प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, लेकिन फिर भी घटनास्थल पर दोनों पक्षों के हजारों लोग जमा हैं। एक पक्ष प्रतिमा को एक खास रास्ते से ले जाने पर अड़ा हुआ है, जबकि दूसरा पक्ष किसी भी हालत में उस रास्ते से प्रतिमा को जाने देना नहीं चाहता, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

अपनी बातों पर अड़े है दिनों समुदाय

सूचना मिलते ही गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और एसडीपीओ नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी पक्ष प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है।

एक पक्ष का कहना है कि रास्ता सार्वजनिक है, इसलिए प्रतिमा को रोकना गलत है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि वे प्रतिमा को उस रास्ते से नहीं गुजरने देंगे। प्रशासन ने घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

घटना को लेकर जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडे ने कहा कि रूट चेंज को लेकर दोनों समुदायों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ है। जल्दी बाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है।

घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात

प्रशासन में घटना स्थल पर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दी है। वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनात कर दिए गए है। इधर मामले को लेकर तिल्दाग गांव के कई प्रतिमा भी विसर्जन नहीं किए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक लखना गांव में हुई विवाद का हल नहीं होता है तब तक अपनी प्रतिमा को विसर्जन नहीं करेंगे।

उधर दूसरी घटना नवादा मोड की है। जहां डीजे बजाने को लेकर प्रशासन व स्थानीय लोगों में बहस छिड़ गई। पुलिस द्वारा डीजे वहां को रोके जाने पर मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि जब तक डीजे गाड़ी को थाना से बाहर नहीं निकल जाएगा। तब तक अपनी मूर्ति का विसर्जन वे लोग नहीं करेंगे।

लोगों का कहना था कि यह लोग नवादा मोड़ से शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति को लेकर रामबाण तालाब जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने डीजे गाड़ी को रोक दिया। कुछ देर के बाद पुलिस ने डीजे गाड़ी को छोड़ दिया इसके बाद स्थिति सामान्य हुई और प्रतिमा का विसर्जन के लिए ले गए।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: मछली पालन और बोटिंग से बदलेगा रामबांध तालाब का स्वरूप, नगर परिषद ने बनाई ये योजना

गढ़वा,रंका मोड़, फेस स्किल सेंटर गढ़वा में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

गढ़वा:एसपी ने मासिक क्राइम बैठक में पिछले त्योहारों के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सराहा और विजयादशमी के लिए दिए निर्देश

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत