ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

तेलंगाना: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आसानी से बहुमत के आंकड़े तक पहुंचती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस गठबंधन यहां 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) महज 40 सीटों पर आगे है। इस रुझानों के साथ ही तेलंगाना कांग्रेस में हलचल भी तेज हो गई है‌ वहीं बीजेपी को 9 जबकि एआईएमआईएम को 3 सीटों पर बढ़त हासिल है।

कांग्रेस ने राजधानी हैदराबाद स्थित ताज कृष्णा होटल में बसें खड़ी कर दी हैं और पार्टी के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार भी यहीं मौजूद हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अगर बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह जाती है तो विधायकों को इन बसों के जरिये कर्नाटक शिफ्ट किया जा सकता है।