---Advertisement---

ब्रेकिंग : गढ़वा में शॉर्ट सर्किट से मोबाइल और बैग की दुकानों में लगी भीषण आग, प्रशासन और जनता की तत्परता से टला बड़ा हादसा

On: June 18, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

पिंटू कुमार

गढ़वा :– गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (मेन रोड) के समीप पंजाब नेशनल बैंक के बगल स्थित दुकानों में बुधवार सुबह लगभग 8 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग न्यू मोबाइल हाउस, मोबाइल गार्डन और ज्योति बैग हाउस जैसी दुकानों की छत पर तेजी से फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गया। तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी ने स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में दुकानों की छतें आग की चपेट में आ गईं। बावजूद इसके, प्रशासन और स्थानीय लोगों की सजगता से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। आग से सामानों की क्षति जरूर हुई है, जिसकी मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है।

घटना की सूचना विद्युत विभाग को भी दे दी गई है। नगर परिषद और बिजली विभाग के तकनीकी कर्मी मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं।

इस आगजनी में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, हालांकि समय पर की गई कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई, जो प्रशासन और आम जनता की सतर्कता का प्रमाण है।

इस आपात स्थिति में आग बुझाने और राहत कार्यों में विजय कश्यप, शंकर कश्यप, राम कुमार कश्यप, अनमोल कश्यप, अंकित कश्यप, मनीष कश्यप, राजेश कश्यप, हर्ष सीटू, शुभम केसरी, राहुल साहू, राहुल मोदनवाल, आकाश केसरी, अक्षय गुप्ता, अमर कश्यप, दिनेश कश्यप, अजित कमलापुरी, नंद किशोर श्रीवास्तव, बृज कश्यप (लाला), रमेश कश्यप, अमन कश्यप, राहुल कश्यप, उमेश कश्यप समेत अन्य लोगों ने साहसिक भूमिका निभाई।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now