एजेंसी:देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है| महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में कोरोना के मरीजों की तादाद काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है| सीएम अरविंद केजरीवाल की तबियत खराब हो गई थी और उन्होने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत थी| जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ कोरेंटीन करने का निर्णय लिया| मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ और राहत भरी खबर आई उनकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली।
बता दें कि रविवार से अरविंद केजरीवाल की सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई थी। सीएम ने किसी से मुलाकात भी नहीं की थी और अपने को आइसोलेट कर लिया था।
- Advertisement -