---Advertisement---

ब्रेकिंग: पलामू एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई; रिश्वत लेते धराया लातेहार एलआरडीसी का पेशकार

On: November 8, 2023 11:22 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

लातेहार / डेस्क।। पलामू एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी टीम ने एलआरडीसी के पेशकार विपिन किशोर एक्का को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पेशकार को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई है. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार के रहने वाले शंकर पासवान नामक एक व्यक्ति का जमीन से संबंधित फैसला एलआरडीसी ऑफिस से लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही हो गया था, लेकिन नकल निकालने के लिए शंकर पासवान पिछले एक वर्ष से भटक रहा था. एलआरडीसी के पेशकार ने नकल निकालने के बदले 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

एसीबी के बिछाए गए जाल में फंसा घूसखोर पेशकार

काफी परेशान होने के बाद शंकर पासवान ने इसकी शिकायत एसीबी की टीम पलामू से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले की तहकीकात शुरू की. जिसमें स्पष्ट हो गया कि रिश्वत की मांग की जा रही है. इसके बाद एसीबी की टीम ने शंकर पासवान को केमिकल लगा हुआ रुपए देकर पेशकार के पास भेजा. पेशकार विपिन किशोर एक्का ने शंकर पासवान को अपने कार्यालय में ही बुलाया और पैसे ले लिया. इसके बाद एसीबी की टीम तत्काल वहां पहुंची और पेशकार विपिन किशोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

भूमि संबंधी मामले में जमकर हो रही है धांधली

ज्ञात हो कि लातेहार जिले में इन दिनों भूमि से संबंधित मामलों को लेकर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा जमकर धांधली की जा रही है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. धांधली किए जाने की शिकायत कई बार ग्रामीणों के द्वारा की जाती है. भूमि से संबंधित पैसे के लेनदेन में जिले के कुछ वरीय पदाधिकारी भी संदेह के घेरे में हैं. भूमि बंदोबस्ती और अन्य मामलों में पैसे लेकर गलत तरीके से काम करने के भी कई मामले प्रकाश में आए हैं.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now