---Advertisement---

ब्रेकिंग: बांग्लादेश में भीषण हिंसा के बीच PM शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, देश छोड़ा

On: August 5, 2024 10:20 AM
---Advertisement---

ढाका: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच सोमवार को अपनी पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले शेख हसीना ने कैबिनेट की बैठक ली और अपनी बहन शेख रेहाना के साथ सेना के हेलिकॉप्टर से सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हुईं। कुछ देर के बाद हसीना के त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचने की खबर आई। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ढाका छोड़ने से पहले हसीना देश के नाम अपना एक संबोधन रिकॉर्ड करना चाहती थीं लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं। क्योंकि भारी हिंसा और करीब 300 लोगों के मारे जाने के बाद लोग सोमवार को एक बार फिर सड़कों पर आ गए और ढाका स्थित पीएम आवास की ओर कूच किया। ऐसी खबर है कि प्रदर्शनकारी पीएम आवास में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। सेना द्वारा तख्तापलट की आशंका भी जताई जा रही है।

आर्मी चीफ ने कहा है कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी। इसके अलावा आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलाई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now