झारखंड वार्ता न्यूज
रांची/डेस्क :– झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए है। एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे चंपाई सोरेन को उनके गांव छोड़कर लौट रहा था। सरायकेला- कांड्रा मार्ग मुड़िया मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ।
चंपाई सोरेन को उनके गांव पहुंचा कर लौट रही थी एस्कॉर्ट पार्टी
सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ड्रॉप करने के बाद एस्कॉर्ट पार्टी लौट रही थी। इसी दौरान सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास अज्ञात वाहन से टकरा गया। एस्कॉर्ट वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे।
