---Advertisement---

BREAKING : युवा आक्रोश मार्च के दौरान भाजपा नेताओं पर हुआ लाठी चार्ज, कई कार्यकर्ता हुए घायल, भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन पर जमकर बोला हमला.

On: August 23, 2024 11:24 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क : युवा आक्रोश मार्च में मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ताओं को हॉकी स्टेडियम के पास रोक दिया गया. जिसके बाद कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए कार्यकर्ताओं पर लाठी बरसाई गयी. इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. बता दें कि युवा हेमंत सोरेन की सरकार से उनके वादे को पूछ रहे है. बता दें कि रैली के दैरान कई नेता सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे. जिन्हें रोकने के लिए प्रशासन की ओर वाटर केनन को बुलाया गया था. साथ ही कई जगह बेरिकेटिंग की गई थी. इसी दौरान कई युवा सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे. जिन्हें रोकने का प्रयास प्रशासन की ओर से किया था. इसी बीच प्रशासन की ओर से युवाओं पर लाठी चार्ज किया गया. भाजपा कार्याकर्ताओं पर पानी के बौझार किए जा रहे है.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कटीले तार लगाए गए है. सवाल पूछने पर लाठी चलाया जा रहा है. यह सरकार तानाशाही पर उतर गयी है. पहले कार्यकर्ताओं को रांची आने से रोका गया. जगह-जगह गाड़ी को रोक कर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है.

आपकों बता दें कि मंच से भानु प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जब तक VRS नहीं दिलवा लेंगे युवा चैन से नहीं बैठेंगे. अब सत्ता से VRS नहीं होगा यही बैठे रहेंगे. भानु ने खुले मंच से कहा कि झारखंड में 1932 चलेगा 60/40 की बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो स्थानीय के लिए निति बना कर रोजगार देगा. वहीं झारखंड कि सत्ता में रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि  JPSC  JSSC कि  परीक्षा में हो रही धांधली पर भी सवाल पूछा की आखिर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है. युवाओं का भविष्य अन्धकार में लटका रहा है. जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी JPSC और  JSSC  की जांच करा कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे.

वहीं युवा आक्रोश मार्च में शामिल होने रांची पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है. कि हेमंत सरकार को युवा आक्रोश रैली ने पूरी तरह से हिला दिया है. युवाओं को इस रैली में आने से रोकने लिए सरकार पूरा जोर लगा रही है. हर कदम पर उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है. रांची में पहली बार ऐसा हुआ है जब युवाओं को रोकने के लिए सरकार के द्वारा कंटीले तार का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने तो झारखंड की सत्ता संभाली जा रही है और ना ही पार्टी के मामले को सुलझाया जा रहा है. हर तरफ से हेमंत सोरेन फेल दिख रहे है. पिछले विधानसभा में हेमंत सोरेन ने जो वादा किया था. उस में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दो महीने के बाद इस सरकार की विदाई निश्चित तौर पर होने वाली है.

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें