---Advertisement---

ब्रेकिंग : रमना में घूसखोर मनरेगा बीपीओ गिरफ्तार…

On: March 25, 2025 7:33 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रमना (गढ़वा) : भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को रमना प्रखंड में कार्यरत मनरेगा बीपीओ प्रभु कुमार को 12,000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, बीपीओ प्रभु कुमार पर आरोप था कि वे मनरेगा के तहत किए गए कार्यों के भुगतान के एवज में घूस मांग रहे थे। शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और लोग एसीबी की इस तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

(आगे की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा)

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now