ख़बर को शेयर करें।

तिरूवनंतपुरम: ब्रिटिश राॅयल नेवी का F-35B फाइटर जेट केरल के तिरुवनंतपुरम में 5 सप्ताह तक रहने के बाद मंगलवार (22 जुलाई 2025) को ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी।

गौरतलब है कि 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे F-35B फाइटर जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग में मदद की थी। पिछले 5 हफ्ते से इसे वापस ब्रिटेन भेजने के लिए दिन रात तकनीकी टीम ने काम किया।

ये ब्रिटेन का 5वीं जेनरेशन का फाइटर जेट है। ये एक मल्टी रोल, सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है। इसे वर्टिकल टेक ऑफ और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिशन में महारत हासिल है। ये हेलीकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उड़ सकता है। इसे ठीक करने के लिए इंग्लैंड से 24 लोगों की टीम आई थी।