---Advertisement---

ब्रिटेन के फाइटर जेट F-35B ने केरल से भरी उड़ान, इमरजेंसी लैंडिंग के 5 हफ्ते बाद वापस लौटा

On: July 22, 2025 5:54 AM
---Advertisement---

तिरूवनंतपुरम: ब्रिटिश राॅयल नेवी का F-35B फाइटर जेट केरल के तिरुवनंतपुरम में 5 सप्ताह तक रहने के बाद मंगलवार (22 जुलाई 2025) को ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी।

गौरतलब है कि 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे F-35B फाइटर जेट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग में मदद की थी। पिछले 5 हफ्ते से इसे वापस ब्रिटेन भेजने के लिए दिन रात तकनीकी टीम ने काम किया।

ये ब्रिटेन का 5वीं जेनरेशन का फाइटर जेट है। ये एक मल्टी रोल, सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है। इसे वर्टिकल टेक ऑफ और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर मिशन में महारत हासिल है। ये हेलीकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उड़ सकता है। इसे ठीक करने के लिए इंग्लैंड से 24 लोगों की टीम आई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now