---Advertisement---

जामताड़ा में टूटा पुल बना खतरा, परीक्षा देने आए दो युवक नदी में गिरे; हालत गंभीर

On: May 15, 2025 4:43 PM
---Advertisement---

जामताड़ा: थाना क्षेत्र के श्यामपुर वीरगांव में बुधवार तेर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कुंडहित से चौकीदार भर्ती परीक्षा देने आए दो युवक परीक्षा के बाद घूमने निकले थे और जर्जर बरबेंदिया पुलिया से बाइक समेत नीचे गिर गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कुंडहित थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत सोरेन (ग्राम काटना) और राजू सोरेन (ग्राम इंद्रपहाड़ी) जामताड़ा में चौकीदार भर्ती परीक्षा के लिए आए थे। दौड़ परीक्षा के बाद, वे श्यामपुर वीरगांव के रास्ते बिरगांव से बरबेंदिया पुल की ओर घूमने निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में उनकी बाइक जर्जर पुलिया से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूल वर्षों से टूटा हुआ है और इस पर कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोधक नहीं लगाया गया था, जिससे अनजान लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है। घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया। हादसे के समय पुल के नीचे पानी नहीं था, केवल रेत मौजूद थी, जिससे टक्कर और भी भीषण हो गई। स्थानीय अकबर अंसारी ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 में भी इसी जगह हादसा हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। उन्होंने मांग की कि पूल का निर्माण पूरा होने तक, यहां सुरक्षा के लिए अवरोधक लगाए जाएं, ताकि किसी भी अनजान व्यक्ति की जान जोखिम में न पड़े।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते उचित इंतजाम नहीं किए गए, तो वे आंदोलन करेंगे। पूल निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है, लेकिन जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, तब तक जन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बेहद जरूरी हैं। यह घटना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है और तत्काल कार्रवाई की मांग करती है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now