शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों से टूटकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। यह घटना कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेल कला की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला खेल कला निवासी 38 वर्षीय सलमान की शादी करीब 14 साल पहले खुशनुमा से हुई थी। दोनों के चार बच्चे थे — महक (12), शिफा (5), आयान (3) और 8 महीने की इनायशा। बताया जा रहा है कि खुशनुमा का एक युवक समीर (निवासी जौला) से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
करीब सात महीने पहले सलमान को इस संबंध की जानकारी मिली थी। उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन हर बार खुशनुमा घर छोड़कर चली जाती थी। परिवार के मुताबिक, यह पांचवीं बार था जब खुशनुमा घर छोड़कर गई थी। जाते समय उसने कहा था, “जो करना है करो, मैं अब तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी।”
पत्नी के इस व्यवहार से सलमान पूरी तरह टूट गया। घटना से पहले उसने रोते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा, “यह मेरा आखिरी वीडियो है। अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना। मेरी पत्नी और उसके प्रेमी ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी है।”
यह वीडियो सलमान ने अपनी बहन को भेजा था, लेकिन वह समय पर उसे देख नहीं पाई। जब तक वीडियो देखा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, सलमान ने चारों बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगा दी। फिलहाल, पांचों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। गोताखोरों की टीम लगातार नदी में तलाश कर रही है। घटना का पता तब चला जब पुलिस ने सलमान का मोबाइल ट्रेस किया और यमुना पुल पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। स्थानीय लोग इसे बेहद दर्दनाक बताते हुए कह रहे हैं कि घरेलू विवाद और मानसिक तनाव ने पांच निर्दोष जानें निगल लीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि खुशनुमा और उसके कथित प्रेमी समीर की भी तलाश की जा रही है।














