---Advertisement---

देवर ने भाभी को थिनर डालकर जलाया, खुद भी चपेट में आया; दोनों की मौत

On: October 14, 2025 10:37 PM
---Advertisement---

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर सुनवाती में गुस्से में आए एक देवर ने अपनी भाभी पर थिनर डालकर आग लगा दी। आग की लपटों में घिरी भाभी भी देवर से लिपट गई, जिसके चलते दोनों बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घर का कुछ सामान भी जलकर खाक हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले गंगाराम के परिवार में दो बेटे हैं बड़ा बेटा नरेंद्र और छोटा बेटा प्रवीण। नरेंद्र अपनी पत्नी सुनीता और बेटे के साथ एक अलग मकान में रहता था, जबकि प्रवीण अपने पिता के साथ दूसरे मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर सुनीता किसी काम से गुजर रही थी, तभी किसी बात को लेकर देवर-भाभी के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर प्रवीण ने सुनीता को अपने घर में खींच लिया और उस पर थिनर डालकर आग लगा दी।

आग में जलती भाभी ने भी देवर को पकड़ लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। परिवार वालों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति नरेंद्र ने अपने भाई पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं प्रवीण के परिजनों का कहना है कि भाभी उसके विवाह में अड़चन डाल रही थी, जिससे वह नाराज था।

इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला अपने देवर की शादी में बाधा बन रही थी। इसी कारण देवर ने गुस्से में आकर उस पर थिनर डालकर आग लगा दी, जिसमें वह खुद भी झुलस गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now