बिहार: बेतिया में एक नौंवी के छात्र का प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गयी, छात्र का अपनी कक्षा की लड़की से अफेयर था꫰ इस बात की जानकारी जब लड़की के नाबालिग भाई को हुई तो अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसने लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी ꫰
लड़की के भाई ने पहले उसकी आँखे फोड़ी फिर हाथ-पैर बांधकर तालाब में फेंक दिया ꫰ दरअसल, गुरूवार रात बेतिया के एक ज्वेलर्स के बेटे आशीष का कुमारबाग सहायक थाना क्षेत्र में स्टील फैक्ट्री के पिछे शव मिला, शव मिलने के बाद इलाके में हडकंप मच गया ꫰ इससे पहले आशीष के परिजनों से फोन पर 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी थी꫰ फिरौती नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी थी ꫰ जिसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था꫰
इस मामले में पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ꫰