---Advertisement---

दरिंदगी : हमास के आतंकियों ने गर्भवती महिला का पेट फाडा, अजन्मे बच्चे को चाकू से गोद डाला

On: October 13, 2023 9:24 AM
---Advertisement---

इजरायल/हमास युद्व: इजरायल-हमास युद्व में अभी तक कम से कम 2800 लोगों की मौत हुई है ꫰ इसमें हमास के आतंकवादियों की बर्बरता बार-बार देखने को मिल रही है ꫰

योसी लैंडो ने दशकों तक इजरायल में शवों को इकट्ठा किया है, फिलहाल हमास द्वारा मारे गए इजरायली नागरिकों के शवो को इकट्ठा कर रहे हैं ꫰ एएफपी के मुताबिक़, शनिवार की सुबह लैंडो की नींद हमास के हमलों के शोर से खुली ꫰ कुछ समय उपरांत जब लैंडो गाजा से सटे अशदोद की सड़को पर निकले तो उन्होंने मौत का भयानक मंजर देखा ꫰ लैंडो ने 33 साल तक जाका में काम किया है, जाका एक संगठन है जो असामान्य मृत्य के बाद शवों को इकट्ठा करती है ꫰

इजरायल-हमास युद्ध को लेकर लैंडो का कहना है कि उन्होंने मौत का ऐसा क्रूर नजारा पहले कभी नही देखा ꫰ लैंडो ने कहा “जिस सड़क को पार करने में 15 मिनट लगते है, उसे पार करने में 11 घंटे लगे, क्योंकि पूरी सड़क लाशों से पटी थी, मैं हर एक लाश को बैग के भीतर रख रहा था ꫰”

गर्भवती महिला का पेट फाडा, अजन्मे बच्चे को चाकू से गोद डाला

लैंडो ने बताया कि वह एक ऐसे घर में पहुँचे जहाँ एक महिला के साथ हमास के आतंकियों ने बर्बरता की थी ꫰ उन्होंने कहा, ” जब मैं घर में दाखिल हुआ, मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई, मेरे साथ आए लोगों की भी हालत खराब होने लगी ꫰ हमने देखा कि एक महिला मृत पडी है, उसका पेट फटा हुआ था और पास ही एक अजन्मा बच्चा पडा है जो उस महिला के गर्भनाल से जुडा है ꫰ बच्चे पर भी चाकू से वार किया गया है꫰”

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now