---Advertisement---

सिसई: ट्रेन से सफर के दौरान बीएसएफ जवान की हृदय गति रूकने से हुई मौत

On: February 2, 2025 5:19 AM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई: गुमला जिला के सिसई प्रखंड अंतर्गत लकेया गांव निवासी बीएसएफ जवान बुधराम उरांव की ट्रेन में सफर करने के दौरान हृदय गति के रुकने से मौत हो गई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधराम उरांव BSF 183 बटालियन के थे और पाकिस्तान बॉर्डर में पोस्टिंग था। फिलहाल ही वे छुट्टी में घर आए थे और 29 जनवरी को ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे इस दौरान ट्रेन में सफर करते समय अचानक तबीयत खराब हुआ और हृदय गति के रुकने से मौत हो गई। सदर गंज दिल्ली हॉस्पिटल से बीएसएफ के जवान एस आई हारून रसीद एयर एंबुलेंस से शव को लेकर रांची एयरपोर्ट पहुंचे। रांची एयरपोर्ट से सीमा सुरक्षा बल के जवान अपनी गाड़ी से शव को लेकर पैतृक गांव पहुंचे। शव के गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सिसई थाना की पुलिस के जवान, पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया, ग्राम प्रधान, समाजसेवी समेत भारी संख्या में ग्रामीण शव पर फूल माला रखकर अंतिम दर्शन किए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शोक सलामी दी उसके बाद गांव के परास नदी मुक्तिधाम में देर शाम अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता दोनों का मृत्यु हो चुका है। मृतक का भाई लोहरा उरांव भी बीएसएफ में है और घुड़ा उरांव और सुशील उरांव गांव में रहकर खेती करते हैं। एस आई हारून रशीद ने कहा कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिजनों को लाभ दिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now