BSF जवान पूर्णम कुमार के बदले अपने आतंकी शौहर यासीन मलिक को छुड़ाना चाहती थी मुशाल!

ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद जम्‍मू-कश्‍मीर के कुख्‍यात आतंकी यासीन मलिक की पत्‍नी का एक ऐसा बयान सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। मुशाल मलिक, आतंकी यासीन मलिक की पत्नी, ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने दावा किया कि पिछले छह सालों से उसका अपने पति से कोई संपर्क नहीं है क्योंकि सभी फोन लाइनें बंद हैं। मुशाल ने आशंका जताई कि यासीन मलिक को भारत में फांसी दी जा सकती है। उसने यह भी दावा किया कि वायुसेना अधिकारियों को मारने के मामले में यासीन मलिक के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।

इसके बाद मुशाल मलिक ने यासीन मलिक का सौदा करने की बात छेड़ी। पहले उसने दावा किया कि एक भारतीय महिला पायलट शिवांगी सिंह पाकिस्तान के कब्जे में है, लेकिन बाद में उसने स्पष्ट किया कि ऐसा नहीं है। मुशाल मलिक चाहती थी कि कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे में आई भारतीय महिला पायलट के बदले यासीन मलिक की रिहाई की मांग की जाए। जब उसकी यह उम्मीद पूरी नहीं हुई, तो उसने दूसरा सौदा पेश किया। उसने कहा कि पाकिस्तान सरकार को रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए गए BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ के बदले यासीन मलिक को रिहा करने की मांग करनी चाहिए। हालाँकि, पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के डर के मारे बीएसएफ जवान को भारत को लौटा दिया, यानि ‘सौदा’ फेल हो गया।

कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के प्रमुख यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक का यह बयान सिर्फ असंवेदनशील ही नहीं बल्कि पाकिस्तान की रणनीतिक आतंकी मानसिकता का एक और प्रमाण है। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि पाकिस्‍तान कैसे अपने देश में आतंकवाद को रणनीति की तरफ इस्‍तेमाल करता है। वो गलती से बॉर्डर पार करने वाले बेकसूर जवान के बदले हजारों लोगों की जान लेने वाले अपने आतंकी पत्‍नी को छुड़वाने के लिए मोलभाव करना चाहती है।

बता दें कि, मुशाल मालिक को 2023 में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल काकर ने अपना सलाहकार बनाया था। उसे मानवाधिकार मामलों पर सलाहकार बनाया गया था। मुशाल को उसके भारत विरोधी प्रोपेगेंडा का इनाम दिया गया था। मुशाल एक आर्टिस्ट भी है जो अक्सर अपनी अधनंगी पेंटिंग्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। मुशाल अधनंगी औरतों की पेंटिंग बनाती है। उनकी कुछ पेंटिंग में जो महिला दिखती है उसे पीठ दिखाते, स्तन छिपाते देखा जा सकता है। वह पेस्टल, चारकोल के अलावा ग्लास पेंटिंग भी करती हैं वरना पहले वो वाटर कलर पेटिंग्स तक सीमित थीं।

यासीन मलिक और मुशाल मलिक की जान पहचान 2005 में हुई थी। दोनों ने साल 2009 में निकाह किया। ये पूरी निकाह सेरेमनी लाइव टेलीकास्ट हुई थी। निकाह के समय मुशाल की उम्र 23 थी और यासीन 42 साल का था।

यासीन मलिक वो आतंकी है, जो कश्मीर में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार में सीधे तौर पर शामिल था। यासीन मलिक जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट नामक इस्लामी आतंकी संगठन चलाता था। लेकिन बाद में भारतीय सेना की कार्रवाई के डर से गाँधीवाद का ढोंग करने लगा था।

कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में उसे खूब भाव दिया जाता था। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तक उससे हाथ मिलाते दिखते थे। यासीन मलिक ने 4 भारतीय वायुसेना अधिकारियों की जम्मू-कश्मीर में हत्या कर दी थी। इस मामले में वह वर्तमान में जेल है। उसे उम्रकैद की सजा दी जा चुकी है।

यासीन मलिक सिर्फ इन हत्याओं में ही नहीं बल्कि अनेकों कश्मीरी पंडितों की हत्याओं में भी शामिल था। उसका नाम महबूबा मुफ़्ती की बहन रूबिया सईद के अपहरण में भी शामिल था। यासीन मलिक को मोदी सरकार आने के बाद आतंक के मामलों में प्रभावी रूप से सजा दी गई है।

Vishwajeet

गुरुकुल कुटाम में नौ दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन

मुरी:-गुरुकुल कुटाम में राधारमण महामहोत्सव के तहत 9 अगस्त से 17 अगस्त तक नौ दिवसीय…

5 minutes

सिल्ली धर्मशाला में सावन मेला का किया गया आयोजन

सिल्ली: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से धर्मशाला में मगलवार को…

13 minutes

जमशेदपुर; नये और पुराने कोर्ट में फर्जी अधिवक्ता लोगों को लगा रहे हैं चुनाव, जिला बार एसो० बोला…!

जमशेदपुर:जिला बार एसोसिएशन , जमशेदपुर के अध्यक्ष श्री रतिंद्रनाथ दस एवं महासचिव श्री राजेश रंजन…

22 minutes

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया रुस, तीव्रता 8.7, कई देशों में सुनामी की चेतावनी

एजेंसी:रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में बहुत तेज भूकंप के झटके की खबर…

56 minutes

हर जिला अस्पताल को मिलेंगी 4-4 नई एंबुलेंस : डॉ. इरफान अंसारी

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के…

9 hours

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पारदर्शिता और जवाबदेही करें सुनिश्चित : चमरा लिंडा

रांची: झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा…

9 hours