ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित बाल्टिस्तान इलाके में शनिवार (2 नवंबर 2023) को एक बस पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाई गईं। घटना में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। मरने वालों में दो पाकिस्तानी फौजी भी थे। जिस बस पर हमला हुआ वो गिलगित से रावलपिंडी जा रही थी तभी चिलास में शाम 6:30 बजे बस पर अंधाधुंध गोलीबारी हुई। इसके बाद बस ड्राइवर ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर खा गई।

https://twitter.com/OSINTJK/status/1730999395729223998?t=_gKp3WrUUL9gAa-BoEgQCA&s=19

वहीं दूसरी ओर पेशावर के खैबर पख्तूनख्वां में भी एक कट्टरपंथी मौलाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जैश-ए-मोहम्मद का समर्थक मौलाना किसी अज्ञात द्वारा मारा गया है। मौलाना की पहचान शेर बहादुर के तौर पर हुई है। शेर बहादुर की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें उसके शरीर पर गोलियों के निशान साफ देखने को मिल रहे हैं।

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1731124730026135800?t=TXzr6dsdVTZy15DpZYJcxw&s=19