झारखंड वार्ता
IB Recruitment 2023:- इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है, जिसमें सिक्योरिटी अस्सिटेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ जैसे पद हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
केवल ऑनलाइन मोड में ही भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कुल 677 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें सिक्योरिटी अस्सिटेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट के 362 पद शामिल हैं। वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 315 पद हैं।
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास सर्टिफिकेट धारक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। सिक्योरिटी अस्सिटेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान और कम से कम 1 साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि सिक्योरिटी अस्सिटेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया
नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को टियर 1 और टियर 2 की लिखित परीक्षा और फिर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इसके बाद अंत में उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
