---Advertisement---

झारखंड में 8000 पदों पर बंपर भर्ती, असिस्टेंट जेलर से उत्पाद सिपाही तक होगी स्थायी नियुक्ति

On: May 13, 2025 4:31 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सरकार जल्द ही 8000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसमें असिस्टेंट जेलर, कक्षपाल, जिला बल, होमगार्ड और उत्पाद सिपाही जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। राज्य के 31 जेलों में असिस्टेंट जेलर और कक्षपालों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कारा विभाग इस संबंध में शीघ्र ही विज्ञापन जारी करेगा। इस बहाली में 45 असिस्टेंट जेलर और 1900 कक्षपालों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जिला बल, होम गार्ड और उत्पाद सिपाही के पदों पर भी स्थायी नियुक्तियां की जाएंगी। यह सभी नियुक्तियां स्थायी आधार पर होंगी, जिससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में कुल 8000 पदों पर बहाली स्थायी आधार पर किये जायेंगे। होम गार्ड की भी नियुक्ति स्थायी रूप से ही होगी। कक्षपाल के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को दौड़, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में सफल होना आवश्यक है। हालांकि पहले की भांति अब दौड़ की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब दौड़ की दूरी कम और समय को बढ़ाया गया है। पिछली बार उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान एक अभ्यार्थी की मौत के बाद यह बदलाव किये गये है। पहले उत्पाद सिपाही के अभ्यर्थियों को 10 किमी की दौड़ लगानी होती थी। लेकिन अब अभ्यर्थियों को केवल 1.6 किमी की ही दौड़ लगानी होगी। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ और माहिला अभ्यर्थियों के लिए 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ तय की गयी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now