---Advertisement---

रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें आवेदन करने का तरीका

On: October 31, 2023 11:36 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

रेलवे वैकेंसी:- बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) ने फीटर, कारपेंटर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसकी आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन फीस का भुगतान 25 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं, वही ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2023 है। इस वैकेंसी के जरिए कुल 374 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी में पोस्ट के अनुसार पदों की संख्या, एप्लीकेशन फीस और सेलेक्शन प्रोसेस की डीटेल्स नीचे देख सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स – ITI

• फीटर – 107

• कारपेंटर – 3

• पेंटर – 7

• वेल्डर – 45

• मशीनिस्ट – 67

• इलेक्ट्रीशियन – 71

वैकेंसी डिटेल्स – NON ITI

• फीटर – 30

• मशीनिस्ट – 15

• इलेक्ट्रीशियन – 18

• वेल्डर – 11

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

Non ITI श्रेणी में आने वाले उम्मीदवार 10वीं के साथ 12वीं पास भी होने चाहिए। संबंधित परीक्षा में 50% अंक होना जरूरी है। वहीं, ITI श्रेणी के उम्मीदवारों को 10वीं के साथ 12वीं पास होना चाहिए, संबंधित परीक्षा में 50% अंक होने चाहिए, साथ हीं संबंधित ट्रेड पास होने चाहिए। जिन कैंडिडेट्स के पास यह सारी योग्यताएं हैं वह इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और एप्लीकेशन फीस

आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है। Non-ITI कैंडिडेट्स की आयु सीमा 15-22 होनी चाहिए। ITI कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड ITI पास (वेल्डर और कारपेंटर ट्रेड को छोड़कर) 15 साल की आयु पूरी कर चुके हो और 24 से ज्यादा ना हो। वहीं हर वर्ग के कैंडिडेट्स को ₹100 एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

आयु सीमा में छूट

अनुसूचित जाति और जनजाति को अधिकतम आयु में 5 साल की छुट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल, दिव्यांग वर्ग जो कैंडीडेट्स अनारक्षित वर्ग से आते हैं उनको 10 साल की छूट, SC, ST वर्ग को 15 साल और ओबीसी को 13 साल आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

• सबसे पहले कैंडिडेट्स को ऑफिशल वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन करना है।

• वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ लें।

• आवेदन से जुड़ी जरूरत के सभी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर, फोटो, आईडी प्रूफ सावधानी पूर्वक अपलोड कर दें।

• फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।

• इसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now