संवाददाता – अमित दत्ता
बुंडू : वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,रांची के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,बुण्डू के नेतृत्व में अवैध रूप से लगे अफीम की खेती के विरूद्ध छामेपारी की गई। छापामारी के दौरान बुण्डू थाना क्षेत्र अन्तर्गत ऐदलहातु तथा पोराडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 08 एकड़ भूमि पर,

दशमफॉल थाना क्षेत्र अंतर्गत कडरूडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 05 एकड़ भूमि पर,

सोनाहातु थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 01 एकड़ भूमि पर, राहे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरूडीह (चांगो टोला) स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 50 डीसमिल भूमि पर एवं तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुबासाल और मुकरूमडीह स्थित जंगली क्षेत्र में लगभग 18 एकड़ भूमि पर कुल लगभग 32 एकड़ 50 डीसमिल अवैध अफीम (पोस्ता) की खेती का विनष्टीकरण किया गया है।
