---Advertisement---

खूंटी: स्कूली बच्चों से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, दर्जनों बच्चे घायल

On: February 1, 2025 9:12 AM
---Advertisement---

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर मरचा भालूटोली गांव के पास पिकनिक से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का इलाज तोरपा रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घायलों में छह से 14 साल के बच्चे शामिल हैं।

बताया जाता है कि एएसके इंग्लिश मीडियम स्कूल रनिया के लगभग 100 बच्चे एक बस से शिक्षकों के साथ शुक्रवार की सुबह पिकनिक मनाने बाघमुंडा बसिया गए थे। दिन भर मौज मस्ती करने के बाद शाम में रनिया लौट रहे थे। रास्ते में भालूटोली गांव के पास बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंदर बैठे बच्चे सामने सीट से टकराकर बस की फर्श पर गिर गए। इसके बाद चीख-पुकार मच गयी। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही तोरपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now