गिरिडीह: बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड घाघरा कॉलेज के पास अर्द्धसैनिक बलों से लदी बस पलट गई है। इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि कई जवान घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस गिरिडीह से गढ़वा जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रुप से घायल जवानों को रांची, धनबाद समेत अन्य जगहों पर भेज पर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है।