ख़बर को शेयर करें।

रांची: मंगलवार की देर रात जगन्नाथपुर मेला में बस ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

हादसे की सूचना मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।