---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: कांड्रा में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, मचा हड़कंप

On: April 19, 2025 10:35 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: जिले में कांड्रा थानान्तर्गत कांड्रा-डुमरा पथ पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है। व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच भेजा गया है। संजय बर्मन पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह अपनी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दुकान के पास पहुंचकर उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। एक गोली उनके पैर में और दूसरी जांघ में लगी है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। संजय को तत्काल स्थानीय लोगों ने उठाया और कांड्रा थाना ले गए। पुलिस ने संजय को बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) भेजा। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन खतरा टला नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now