ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला-खरसावां: जिले में कांड्रा थानान्तर्गत कांड्रा-डुमरा पथ पर स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया है। व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच भेजा गया है। संजय बर्मन पर उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब वह अपनी दुकान में मौजूद थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दुकान के पास पहुंचकर उन्हें निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं। एक गोली उनके पैर में और दूसरी जांघ में लगी है। इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।

गोलियों की आवाज सुनते ही बाजार और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। संजय को तत्काल स्थानीय लोगों ने उठाया और कांड्रा थाना ले गए। पुलिस ने संजय को बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) भेजा। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन खतरा टला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *