---Advertisement---

क्रोमा की ‘बैक टू कैंपस सेल’ में लैपटॉप खरीदें, सिर्फ 28,990 रूपये से शुरू

On: July 6, 2025 5:09 PM
---Advertisement---

महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक क्रोमा दे रहा आकर्षक छूट, शून्य ब्याज ईएमआई लवका भी लाभ

रांची: भारत का पहला और टाटा समूह का भरोसेमंद ओमनी-चैनल इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर, क्रोमा में शुरू हो रहा है ‘बैक टू कैंपस’ सेल। इस विशेष सेल में विद्यार्थियों और तकनीकी उपकरणों के शौकीनों के लिए लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन व एक्सेसरीज़ पर शानदार छूट और आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।

क्रोमा की इस सेल में मैकबुक एयर एम2 केवल 46,390 रु.से शुरू है, जिसमें एक्सचेंज बोनस और 10,000 रु. तक कैशबैक का लाभ मिल रहा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 5जी 3,849 रु. मासिक किस्त पर दिया जा रहा है।

एआई विंडोज़ लैपटॉप: कीमत 55,990 रु. से शुरू, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ, 24 महीने तक की ज़ीरो-कॉस्ट ईएमआई और 10,000 रु. तक का कैशबैक।

झारखंड में इंटेल आईं3 लैपटॉप 32,990 रु. से शुरू है। एक्सचेंज सहित, वायरलेस माउस और एंटीवायरस के साथ (कीमत 999 रु.)।

हाई-परफॉरमेंस गेमिंग: महानगरों के अलावा दूसरे शहरों में, गेमिंग लैपटॉप की कीमतें 52,990 रु. से शुरू, एक्सचेंज सहित, गेमिंग माउस और एंटीवायरस के साथ (कीमत 2,590 रु.)।

क्रोमा का देशभर में 200 से अधिक शहरों में 560 से ज्यादा स्टोर्स का मजबूत नेटवर्क है, जिससे महानगरों के साथ टियर-2 और छोटे शहरों के विद्यार्थी भी इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक चाहें तो अपने नजदीकी क्रोमा स्टोर पर जाकर या www.croma.com पर ऑनलाइन भी शॉपिंग कर सकते हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now