जीटी भारत के द्वारा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन, संचालित एफपीओ को सुदृढ़ करना उद्देश्य
हजारीबाग:- जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन कार्यक्रम के तहत जीटी भारत के द्वारा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा की जेएसएलपीएस और जीटी भारत के संयुक्त प्रयास से बनाए गए एफपीओ के द्वारा किए गए विभिन्न प्रयास, नई तकनीकी का प्रशिक्षण एवं मूल्य संवर्धन का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। कृषि उत्पाद का सही मूल्य मिलना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसानो को इस अवसर का लाभ लेने की बात कही।
- Advertisement -