जमशेदपुर:नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल का सी आर्म्स मशीन विगत तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण हड्डी रोग विभाग में ईलाज करवा रहे मरीजों का ऑपरेशन पूरी तरह बंद हो गया है।
हड्डी रोग विभाग में इलाजरत बेड नंबर 110 अमरजीत सिंह, एवं बेड नंबर 149 विमला देवी ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को दूरभाष पर अपनी पीड़ा बताया ।
मामले की जानकारी मिलते ही विकास सिंह एमजीएम अस्पताल जाकर मरीजों से मिले । मरीज के परिजनों ने बताया कि विगत बीस दिनों से एमजीएम अस्पताल में वें अपने मरीज का ईलाज करवा रहे हैं अस्पताल के डॉक्टर मरीज को प्रति दिन भरोसा दिलाते हैं की दो-चार दिन में उनका ऑपरेशन कर दिया जाएगा लेकिन जब बीस दिन बीत गए तब उन लोगों को बताया गया कि सी आर्म्स मशीन खराब है जिसके कारण ऑपरेशन संभव नहीं है डाक्टरों ने अपने अपने मरीज को लेकर रांची के रिम्स अस्पताल ले जाकर इलाज करवाने की सलाह दिया।
विकास सिंह को मरीज के परिजनों ने कहा कि वह रोज कमाने खाने वाले लोग हैं रांची जाना उन लोगों के लिए संभव नहीं है विकास सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को मामले की जानकारी दिया ।
विकास सिंह को उपायुक्त ने अस्वस्थ किया कि मामला गंभीर है उसे पर वह अभिलंब कार्रवाई करवाएंगे ।
विकास सिंह ने कहा कि रखरखाव और सफाई के अभाव में नवनिर्मित एमजीएम अस्पताल धीरे-धीरे अपना दम तोड़ रहा है











