---Advertisement---

सीए रिजल्ट हुआ जारी, सिमडेगा के अंकित शर्मा ने अर्जित की सफलता

On: July 11, 2024 12:15 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: जिला निवासी सुरेश शर्मा के छोटे पुत्र अंकित शर्मा ने सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुके देकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है। विधायक ने अंकित के माता-पिता को भी बेटे के सफलता पर बधाई दी। विधायक ने कहा कि अंकित शर्मा ने चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सीए के फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। इनकी सफलता से जिले के अन्य होनहार छात्र भी प्रेरणा लेंगे। इधर जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ने भी अंकित शर्मा को बधाई दी।

अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुरेश शर्मा, मां गायत्री देवी, बड़े भाई रोहित शर्मा सहित गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों को दिया है। उन्होंने कहा कि पिता व मां ने जहां मुझे हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया। वहीं बड़े भाई के हौसलाव‌र्द्धन ने हमें सफलता की मंजिल तक पहुंचाया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now