बिहार के मंत्री को फोन कर कहा लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं..! 30 लाख भेजो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा,..!
पटना: बीजेपी के मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कथित रूप से धमकी भरी फोन आई है जिसमें कहा गया है कि 30 लख रुपए ट्रांसफर करो वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे।
इस पूरे मामले में मंत्री संतोष सिंह ने मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को बताया कि उन्होंने इस संबंध में बिहार के डीजीपी से शिकायत की है. डीजीपी को सारी बात बताई है. उसका (फोन करने वाले का) मोबाइल नंबर भी उन्होंने दिया है. जांच चल रही है कि रियल फैक्ट क्या है. क्या सही में लॉरेंस बिश्नोई ही है कि क्या है.
‘बाबा सिद्दीकी की जिस तरह…’
संतोष सिंह ने कहा, “फोन करने वाले ने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं. 30 लाख रुपया दे दो. मैंने फोन काट दिया. फिर मैसेज किया कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह हत्या हुई है, 24 घंटे के अंदर अगर 30 लाख नहीं भिजवाओगे तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. फिर उसने मैसेज किया तो हमने कहा कि आ जाओ हम नियोजन भवन में बैठे हैं. पैसा लेने के लिए आ जाओ दे देंगे. फिर कहा कि हम आदमी भेज रहे हैं. फिर फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. तीसरी बार भी फोन किया तो मैंने नहीं उठाया. फिर मैसेज किया कि आदमी भेज रहा हूं. गाड़ी का नंबर तुम्हारा 0011 है. और पैसा दे दो. बात मान लो, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.”
- Advertisement -