चंदौली (उत्तरप्रदेश):- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना यूपी पुलिस के एक सिपाही को भारी पड़ गया। चंदौली जिले में तैनात सिपाही आफताब आलम ने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई फोटोज डाली थीं। आफताब आलम ने मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी तारीफ करते हुए पोस्ट लिखी थी। उसने लगातार की गई कई पोस्ट में उसे माफिया की जगह मसीहा लिखा था।
मामले का संज्ञान लेते हुए चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सिपाही आफताब आलम को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड कांस्टेबल आफताब आलम पुलिस लाइन में टेलीफोन ड्यूटी संभालता था।