झारखंड वार्ता संवाददाता
रमना (गढ़वा): रमना थाना क्षेत्र में ठगों और लुटेरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला दुर्गा बाजार स्थित अनन्या ज्वेल्स का है, जहां ग्राहक बनकर आए एक व्यक्ति ने झांसा देकर लगभग 44 ग्राम सोने की अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गया।
पीड़ित दुकानदार नारायण सोनी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर बताया कि 11 दिसंबर को प्रतिदिन की तरह दोपहर करीब तीन बजे के बाद एक व्यक्ति ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आया। आभूषण देखने और खरीदने के बहाने उसने दुकानदार का ध्यान भटकाया और इसी दौरान करीब 44 ग्राम से अधिक सोने की अंगूठियों का डिब्बा लेकर चुपचाप निकल गया। बाद में जब सामान की जांच की गई तो अंगूठियों का डिब्बा गायब पाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें ठग की स्पष्ट तस्वीर कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व मुख्य सड़क स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप एक ज्वेलरी दुकान से भी ठगों ने झांसा देकर आभूषण से भरा थैला उड़ा लिया था। वहीं कुछ समय पहले टू मॉल के समीप एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की चोरी की घटना भी सामने आई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं से ज्वेलरी व्यवसायियों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी मामले का सफल उद्भेदन नहीं हो सका है, जिससे अपराधियों के हौसले और बढ़ गए हैं। व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
गढ़वा: ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आया, सोने की अंगूठियों से भरा डिब्बा लेकर हुआ फरार














