---Advertisement---

मनिका: ग्रीन राशन कार्ड बनाने को लेकर शिविर का आयोजन

On: June 25, 2024 11:51 AM
---Advertisement---

लातेहार: मनिका प्रखण्ड अंतर्गत सिंजों पंचायत भवन में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन परिसर में ग्रीन राशन कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाकर ग्रामीणों से सैकड़ों आवेदन प्राप्त किए गए।

शिविर के मौके पर मुखिया निर्मला देवी ने बताया की सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना में से एक है। खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पंचायत व गांव में छूटे हुए वैसे लाभुक जिन्हें राशन की आवश्यकता है और वह योग्य है। उनके लिए यह विशेष शिविर में ग्रामीण अपने आवेदन को जमा कर रहे है।

इसके बाद सभी आवेदनों का जांच उपरांत योग्य लाभुको का राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। कई ग्रामीण आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी अपने आवेदन जमा किए है।

मौके पर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार, उप मुखिया सकलदीप यादव,मुखिया पति सहायक सिंह, वार्ड सदस्य बलदेव सिंह, प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now