---Advertisement---

सिसई के शिवनाथपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन

On: September 18, 2024 5:21 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत में बुधवार को फिर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में अबुआ आवास, पेंशन, खाद्य आपूर्ति, जन्म मृत्यु, पशुपालन, कृषि, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, कल्याण, राजस्व, बिजली, बैंक, श्रम, शिक्षा, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, 15वें वित, निर्वाचन सहित अंचल और प्रखंड के सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे।

जहां संबंधित विभाग के पदाधिकारी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं का पंपलेट बाट कर ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे। वहीं ग्रामीण अपनी आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन भर कर जमा कर रहे थे। पूर्व में निर्धारित तिथि 19 सितंबर 2024 को पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाना था। परंतु मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तिथि में संशोधन करते हुए 5 सितंबर को शिवनाथपुर पंचायत के अंतर्गत जगना पतरा मैदान में शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशाल जनसभा को संबोधित किए थे और करोड़ों रुपए का परिसंपत्ति का वितरण भी किए थे। परंतु कार्यक्रम समाप्ति के बाद पदाधिकारी एवं विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के कारण ग्रामीणों के द्वारा भरा हुआ अबुआ आवास योजना का आवेदन को कार्यक्रम स्थल पर ही फेंक कर चलते बने थे। जिसमें से कुछ आवेदन को गांव के बच्चों ने कबाड़ी वाले के पास बेच दिया था।

मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने गांव में बैठक की और गुमला उपायुक्त से दोषी पदाधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई करने की मांग की थी। उपायुक्त गुमला ने मामले को गंभीरता से लिया और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए पंचायत में फिर से शिविर लगाने का निर्देश दिए थे। दुबारा शिविर का आयोजन होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

शिविर में डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसडीओ राजीव नीरज, प्रमुख मीना देवी, बीडीओ रमेश कुमार यादव, सी ओ नितेश रोशन खलखो, मुखिया  फ्लोरेंस देवी, सहित सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now