---Advertisement---

रांची में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला अभियान, 4 वाहन जब्त

On: March 19, 2025 2:02 AM
---Advertisement---

रांची: जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल करते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के दिशा-निर्देश पर आज दिनांक 18 मार्च 2025 को जिला प्रशासन द्वारा रांची शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र यथा- गोंदा, जगन्नाथपुर, कोतवाली (चुटीया), लालपुर, खेलगाँव, पंड़रा एवं डेली मार्केट, डोरंडा में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया गया।

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान के तहत वाहन जब्त किए गए

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान में कार्रवाई करते हुए कुल-04 वाहनों को जब्त करते हुए अभियोजन हेतु न्यायिक दंडाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान में कुल-299 वाहन चालकों की जाँच की गई

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल-299 वाहन चालकों की जाँच की गई जिसमें कुल-04 लोग ड्रंक एंड ड्राइव में पॉजिटिव पाए गए जिस पर उनपर चालान किया गया। साथ ही स्कूल बसों की भी फिटनेस जाँच की गई।

ट्रैफिक डीएसपी-1 श्री प्रमोद केसरी एवं 2 श्री शिव प्रकाश एवं जिला परिवहन पदाधिकारी रांची, श्री अखिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। साथ ही इसमें विभिन्न थाना प्रभारी भी शामिल थे

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now