जमशेदपुर; पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसात के मौसम में मच्छर जनित और अन्य मौसमी बीमारियों से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से एंटी लार्वा, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव और फॉगिंग अभियान की शुरुआत की गई है।
यह जानकारी देते हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत शुक्रवार से नामोटोला क्षेत्र में एंटी लार्वा छिड़काव से की गयी है, और इसके पश्चात क्षेत्रवार सभी इलाकों में चरणबद्ध ढंग से छिड़काव और फॉगिंग कराई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि “जनता की सेहत और सुरक्षा मेरी प्राथमिकता रही है। सावधानी ही बचाव है। हर साल की तरह इस बार भी समय रहते सावधानी और सफाई से ही हम बीमारियों पर नियंत्रण पा सकते हैं। मैं स्वयं अभियान की निगरानी करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र तक यह व्यवस्था पहुंचे।”
उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रबंधन से भी संपर्क किया जायेगा और यदि वे इच्छा जाहिर करेंगे तो स्कूलों में भी एंटी लार्वा और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा, ताकि नौनिहालों को बीमारियों से बचाया जा सके।
राजकुमार सिंह ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपने घर और आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और छिड़काव के लिए उनसे संपर्क करें।