विक्रांत मैसी के बैकफ्लिप के साथ कैंपस एक्टिववियर ने लॉन्च किया ‘मूव यॉर वे’ कैंपेन का दूसरा चरण

ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली/ रांची: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र फुटवियर ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने आज जाने-माने भारतीय अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ ब्राण्ड के कैंपेन ‘मूव यॉर वे’ के दूसरे चरण की शुरूआत की है। कैंपेन की पहली फिल्म की शानदार सफलता के बाद यह दूसरी फिल्म आत्मविश्वास के साथ अपने व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने का संदेश देती है।

यह फिल्म फैशन विकल्पों के माध्यम से दर्शकों को अपने जुनून और अनूठी यात्रा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह भावनाओं की अभिव्यक्ति को प्रेरित कर दर्शकों को याद दिलाती है कि जब हम प्रमाणिकता के साथ जीवन में आगे बढ़ते हैं, जो यह हमें पुरस्कृत करने का तरीका खोज ही लेता है।

फिल्म की शुरूआत ऐसे दृश्य के साथ होती है जिसमें विक्रांत मैसी आत्मविश्वास के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग में हैं। मीटिंग के दौरान उनकी मुलाकात दो निवेशकों से होती है, जो उनके सामने आकर्षक प्रस्ताव रखते हैं, वहीं विक्रांत अपने विचारों में खोए, कमरे में चहलकदमी नज़र आते हैं। निवेशक निडर होकर अपने प्रस्ताव रखते हैं, इक्विटी, अपनी खुद की स्पोर्ट्स कार, पेंटहाउस और यहां तक कि क्रिप्टोकरेन्सी जैसे आकर्षक प्रस्ताव पेश करते हैं। भावनाओं की अभिव्यक्ति का शक्तिशाली प्रदर्शन करते हुए विक्रान्त सहजता और आत्मविश्वास को दर्शाते हैं। उनके स्टाइलिश कैंपस जूतों की ओर इशारा करते हुए वे कहते हैं “डैम गुड शूज़, यार!” यह अप्रत्याशित कदम निवेशकों को चौंका देता है, उनमें दिलचस्पी उत्पन्न कर अनूठी छाप छोड़ जाता है। फिल्म एक शक्तिशाली संदेश के साथ समाप्त होती है, ‘व्हेन यू मूव यॉर वे, द वर्ल्ड मूव्स विद यू। कॅम्पस, मूव यॉर वे।’

कैंपेन फिल्म का लिंक: https://youtu.be/2IoKZTDU_S4

कैंपेन के बारे में बात करते हुए प्रेरणा अग्रवाल, चीफ़ इनोवेशन ऑफिसर, कैंपस एक्टिववियर ने कहा, “हमारा कैंपेन ‘मूव यॉर वे’ अपने अंदाज में भावनाओं की अभिव्यक्त का जश्न मनाता है, इस यात्रा की शुरूआत नवम्बर में हमारी पहली फिल्म के साथ हुई थी। दूसरी फिल्म भी हमारे इसी दृष्टिकोण पर ज़ोर देते हुए संदेश देती है कि जब आप अपने अंदाज़ में आत्मविश्वास के साथ अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं तो आपके सामने ढेरों अवसर खुल जाते हैं। जीवन हमारे सामने कई अवसर लेकर आते हैं और हमारी प्रमाणिकता एवं जुनून हमारी प्रगति को गति प्रदान करते हैं। ‘मूव यॉर वे’ एक कैंपेन से कहीं बढ़कर है’ यह ऐसा अभियान है कि आज के युवाओं को उनके व्यक्तिगत अंदाज़ को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। यह सिर्फ एक शुरूआत है और आने वाले समय में भी हम अपने कलेक्शन के साथ इसी भावना को समर्थन देते रहेंगे।“

कैंपेन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा, “मैं हमेशा से प्रमाणिकता में भरोसा करता हूं और एक ऐसे ब्राण्ड के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है जो न सिर्फ इस अवधारणा को बढ़ाव देता है बल्कि मेरे अपने अंदाज़ को खुलकर अपनाने की मेरी यात्रा के अनुरूप भी है। आज के युवाओं में क्षमता है – वे रचनात्मक, प्रेरित और अद्वितीय हैं, साथ ही अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इस कैंपेन के साथ जुड़ना मेरे लिए प्रेरणादायी है जो उनकी इसी प्रमाणिकता और आत्म-अभिव्यक्ति का जश्न मनाता है।”

इस अवसर पर देवैया बोपन्ना, सह-संस्थापक, मूनशॉट ने कहा, “एक ऐसे ब्राण्ड के साथ जुड़ना हमारे लिए बेहतरीन मौका है, जो विरासत को बनाए रखते हुए आधुनिक सांस्कृतिक रूझानों पर भी खरा उतर रहा है। इस कैंपेन के माध्यम से हम रचनात्मकता को आगे बढ़ाते हुए ब्राण्ड की मूल अवधारणा और सांस्कृतिक रूझानों को एक दूसरे के साथ जोड़ना चाहते हैं। इस फिल्म के ज़रिए हम दर्शकों को बताना चाहते हैं कि किस तरह से कैंपस, जेन-ज़ी को अद्वितीय तरीके से अपनी प्रमाणिकता को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। हमें खुशी है कि हमें इस कैंपेन के साथ जुड़ने का अवसर मिला और विश्वास है कि यह कैंपेन कुछ बड़ा बदलाव लाने के लिए तैयार है।“

मूव यॉर वे का दूसरा चरण, डिजिटल-फर्स्ट कैंपेन है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और युवाओं के अन्य पसंदीदा डिजिटल टचपॉइन्ट्स के ज़रिए युवाओं तक पहुंचने के लिए तैयार है। इसका उद्देश्य युवाओं के साथ जुड़ना और उन्हें अपने आत्मविश्वास के साथ अपने अंदाज़ को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

Video thumbnail
झारखंड मनरेगा मजदूरों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा। #jharkhandnews
01:09
Video thumbnail
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सीएम योगी को कांके में भर्ती करने की क्यों दी चेतावनी..?
02:28
Video thumbnail
गढ़वा पुलिस का सराहनीय कार्य, सोना चोरी के सक्रिय चोर गिरोह को किया गिरफ्तार
02:08
Video thumbnail
विश्व हिंदू परिषद ने रातू रोड, राम जानकी मंदिर में धूमधाम मनाया शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव
02:29
Video thumbnail
भूपेंद्र सुपर मार्केट का भव्य उद्घाटन लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस #jharkhandnews
13:12
Video thumbnail
सूंडी समाज ने प्रसाद साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने पुलिस दिया आवेदन || jharkhand varta ||
01:45
Video thumbnail
विकास माली का अद्भुत कार्य: 351 बेटियों की शादी, सिक्कों से हुआ सम्मान!
07:05
Video thumbnail
गढ़वा में समाज सेवा की नई पहचान, विकास माली का बड़ा योगदान!
02:30
Video thumbnail
सीरियल धमाकों से दहला इजरायल, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने..!
01:16
Video thumbnail
10वीं बोर्ड पेपर लीक पर गरजे पूर्व विधायक भानु, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर CM हेमंत पर बोला हमला!
01:35
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles