---Advertisement---

प्रदर्शन में उग्र हुए अभ्यर्थी, JSSC कार्यालय में जमकर हंगामा व तोड़फोड़

On: February 1, 2024 4:13 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

नामकुम (रांची):- JSSC कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर बुधवार को राज्य के सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे। कार्यालय के बाहर सभी अभ्यर्थी जमकर आयोग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। अभ्यर्थी, आयोग के अध्यक्ष नीरज सिन्हा को वहां बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस ने कई बार अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन अभ्यर्थी नही माने। इसके बाद पुलिस और अभ्यर्थियों की नोंकझोंक शुरू हो गई और अभ्यर्थियों का समूह कार्यालय के मुख्य गेट को धकेलते हुए अंदर घुस गया। कुछ अभ्यर्थियों ने पत्थर मारकर कार्यालय के कांच तोड़ डाले। पुलिस ने काफी मशक्कत से अभ्यर्थियों को समझाया और कार्यालय परिसर से बाहर निकाला।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now