---Advertisement---

कैनडियर ने शाहरुख़ ख़ान को बनाया अपना ब्रांड एम्बेसडर

On: May 22, 2025 1:37 AM
---Advertisement---

कैनडियर ने देश में उभरते लाइफस्टाइल ज्वैलरी सेगमेंट में तेजी से विकास के लिए खुद को तैयार किया

रांची: कल्याण ज्वैलर्स के लाइफस्टाइल ज्वैलरी ब्रांड कैनडियर ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। यह साझेदारी कैनडियर की राष्ट्रीय विस्तार रणनीति का एक अहम पड़ाव है, और आधुनिक ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी को फिर से परिभाषित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। ब्रांड ने ऐसी ज्वैलरी पेश की है, जो व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति, अर्थपूर्ण उपहार और दैनिक स्टाइल का प्रतीक बने। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान, जिनकी लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर फैली है, अब कैनडियर के डिजिटल, टीवी, प्रिंट और इन-स्टोर कैंपेन का चेहरा होंगे।

कैनडियर के डायरेक्टर, रमेश कल्याणरमन ने कहा, ‘ उपभोक्ता अब ऐसी ज्वैलरी चाहते हैं जो उनके व्यक्तित्व, जीवनशैली और खास मौकों से मेल खाए। शाहरुख़ ख़ान के साथ हमारी साझेदारी हमारी इन्हीं भावनाओं को दर्शाती है।

कैनडियर के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख़ ख़ान ने कहा: ‘ज्वैलरी हमेशा प्यार, यादों और पहचान की एक सशक्त अभिव्यक्ति रही है। मैं कल्याण ज्वैलर्स समूह के ब्रांड कैनडियर के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं’।

कल्याण ज्वैलर्स की विरासत से प्रेरित यह ब्रांड रु. 10,000 से शुरू होने वाले कलेक्शनों के साथ शैली और किफ़ायत का बेहतरीन मेल प्रस्तुत करता है।

75 से अधिक रिटेल स्टोर्स और पूरे भारत में बढ़ते नेटवर्क के साथ, कैनडियर आज की लाइफस्टाइल ज्वैलरी को नए मायनों में अक नई पहचान दे रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now